Spread the love

 भागलपुर : भागलपुर में 250 करोड़ की लागत से बनेगा नया स्टेशन

संजय कुमार विनीत…  ✍️

बिहार के भागलपुर में एक नया रेलवे स्टेशन बनेगा। यह स्टेशन जगदीशपुर में होगा, जो भागलपुर से 12 किलोमीटर दूर है। पहले इसे टेकानी में बनाने की योजना थी, लेकिन जगह की कमी के कारण जगदीशपुर को चुना गया। नए स्टेशन के साथ-साथ मौजूदा भागलपुर स्टेशन का भी कायाकल्प होगा।

उत्तर प्रदेश की एक कंपनी को दोनों प्रोजेक्ट मिले हैं। मालदा डिवीजन ने इस बारे में पत्र जारी कर दिया है। अब डीपीआर तैयार होगा, फिर निर्माण कार्य शुरू होगा। शुरुआत में नया स्टेशन भागलपुर से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर टेकानी में प्रस्तावित था। लेकिन वहां जमीन की कमी एक बड़ी समस्या बन गई। इसलिए अब यह स्टेशन जगदीशपुर में बनेगा। भागलपुर रेलवे स्टेशन और उसके यार्ड के सौंदर्यीकरण का काम उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिला है। मालदा डिवीजन ने इस कंपनी को एलओए (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) दे दिया है। अब कंपनी डीपीआर तैयार करेगी। इस डीपीआर में स्टेशन के विकास की पूरी योजना होगी।

मौजूदा भागलपुर स्टेशन बंद नहीं होगा। इसका नवीनीकरण किया जाएगा और इसमें सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। भागलपुर स्टेशन पर ट्रेनों को रखने की जगह कम है। वाशिंग पिट भी पर्याप्त नहीं हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नया स्टेशन बनाया जा रहा है। नए स्टेशन पर कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट, फूड प्लाजा, एटीएम, पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल हैं। यार्ड का भी नवीनीकरण किया जाएगा। भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें अभी की तरह मौजूदा स्टेशन से ही गुजरेंगी। इसलिए यह स्टेशन चालू रहेगा।

You missed