दरभंगा (जाले): जाले प्रखंड के सहसपुर पंचायत स्थित चंदौना गांव के बूथ नंबर 1 और 2 पर पंचायत चुनाव 2021 के दौरान 15 नवंबर की शाम समय पर ईवीएम नहीं सील करने के विवाद में हुए लाठीचार्ज को लेकर मुखिया प्रत्याशी रामयाद महतो, चंदौना गांव निवासी मनीष महतो सहित लगभग 100 महिला और पुरूष समर्थकों पर सहसपुर पंचायत बूथ संख्या 1 से 15 के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थकों के द्वारा चुनाव कर्मियों व सुरक्षा बलों के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की गई। ईवीएम को ले जाने के क्रम में पथराव भी किया गया। जबकि जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही मालूम पड़ता है ।
एक तरफ जहां श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार जाले के सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं ।
वहीं दूसरी तरफ मंत्री जी के क्षेत्र के सहसपुर पंचायत के चंदौना गांव में बूथ नंबर 1 और 2 पर मतदान समाप्त होने के उपरांत के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया रामयाद महतो के विरोधियों द्वारा बूथ कैपचरिंग का जनता द्वारा विरोध करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता पर लाठीचार्ज किया गया जिसमें नवनिर्वाचित मुखिया रामयाद महतो और उनके पुत्र को बुरी तरह जख्मी हो गए। इसी दौरान घायलों को आनन फानन में जाले रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि FIR मंत्री जी के दबाव में उन घायलों और 100 से ज्यादा अज्ञात पुरुष और महिलाओं पर सेक्टर मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार मिश्र के द्वारा करवाया गया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गलत तरीके से लिखी गई प्राथमिकी वापस होना चाहिए ।