बिहार : बिहार में कांग्रेस बी नहीं ए टीम : अल्लावारू
✍️ संजय कुमार विनीत
इस बार कांग्रेस सीटों के मामले पर बैकफुट पर रहना नहीं चाहती है, इसलिए अभी से आरजेडी पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है। पहले 70 से ज्यादा सीटों की डिमांड और अब खुद को महागठबंधन की ए टीम बताना शुरू कर दिया है। पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी लालू यादव की आरजेडी को साफ संदेश दे दिया है, कि कांग्रेस बिहार में ए टीम बनकर लड़ेगी, न कि बी टीम बनकर, पार्टी का लक्ष्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है, और चुनाव में अच्छे परिणाम देना चाहती है।
वहीं नीतीश सरकार को खटारा बताने वाले तेजस्वी के बयान का समर्थन करते हुए कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है, वो खटारा से भी गैर गुजरी है। इसमें कोई शक नहीं है। जब ये लोग वोट मांगने जाते हैं, तो जनता को पूछना चाहिए कि आपने हमारे लिए किया क्या है? अगर नहीं किया है, तो क्यों आए हो। वहीं निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ये नीतीश जानें, निशांत जानें एनडीए जानें, हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। जनता के लिए जो भी अच्छा काम करेगा, उसका स्वागत करेंगे।