सिदगोड़ा में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट, हवाई फायरिंग कर फरार
रिपोर्ट : दिप पाल
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज लूट की घटना घटी। एआईडब्ल्यूसी स्कूल के पास तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर तैयब अंसारी से लूटपाट की और हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। इस मामले में कलीम के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शराब दुकान में काम करते हैं पीड़ित
तैयब अंसारी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में सिदगोड़ा की एक शराब दुकान में काम करते हैं। घटना के समय वे दुकान बंद कर अपने बागुननगर स्थित आवास जा रहे थे। इसी दौरान एआईडब्ल्यूसी स्कूल की गली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार होने से पहले हवाई फायरिंग भी की। तैयब अंसारी ने बताया कि उनके बैग में सिर्फ दो बोतल शराब थी। संभवतः बदमाशों को लगा कि बैग में नकदी होगी, इसलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस जुटी जांच में
सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।