
बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
दुमका /काठीकुंड अक्षय कुमार मिश्रा:
दुमका। वर्तमान झारखंड सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण(आत्मा) द्वारा प्रथम चरण में बिरसा किसान रथ का परिचालन प्रारंभ की प्रारंभ की गई है।गुरुवार को काठीकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने हरी झंडी दिखाकर बिरसा किसान रथ को रवाना किया,जो प्रथम दिन प्रखंड स्थित आसनपहाड़ी , कालाझर, बड़तल्ला, झिकरा और धावाडंगाल पंचायतों में भ्रमण किया।
बिरसा किसान रथ कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों ,प्रसार कर्मियों ,प्रगतिशील कृषकों के साथ जन-जन तक खेती से संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान, योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु परिभ्रमण कर रही है।
साथ ही रथ के माध्यम से किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यंत्रीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण आदि की जानकारी भी दिया जाना सुनिश्चित है। अवसर पर पंचायती राज अधिकारी सुशील कुमार के साथ संबंधित लोग मौजूद थे।
