Spread the love

भाजपा नेता डॉ. जटा शंकर पांडे ने झारखंड सरकार के बजट को बताया दिशाहीन, कहा : केंद्र की देनदारी का रोना बंद करे झारखंड सरकार

चाण्डिल : भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. जटा शंकर पांडे ने झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को दिशाहीन और निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के हित में नहीं है तथा इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा। डॉ. पांडे ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र की देनदारी का रोना रोने के बजाय अपने संसाधनों के विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बजट में विभागों को उचित आवंटन नहीं किया है, जिससे विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

जनहितकारी बजट लाने की जरूरत

भाजपा नेता ने हेमंत सरकार से मांग की कि वह ऐसा बजट प्रस्तुत करे जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए सरकार को दीर्घकालिक नीति और ठोस योजनाएं बनानी चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों और मजदूरों का उत्थान हो सके। डॉ. जटा शंकर पांडे के अनुसार झारखंड सरकार का यह बजट विकास के मूल उद्देश्यों से भटक चुका है और इससे राज्य की जनता को कोई ठोस लाभ नहीं मिलेगा। भाजपा ने सरकार से जनहितकारी बजट लाने की मांग की है जिससे झारखंड के हर वर्ग को फायदा मिल सके।

You missed