भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी थाने के समक्ष बैठे धरने पर, घटना के विरोध में बाजार बंद करवाया…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला बाजार के 16 वर्षीय युवक सागर राणा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सरायकेला थाना के खबरी एसपीओ दिनेश साहू की संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की मांग करते हुए सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी सरायकेला थाने के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके आह्वान पर घटना के विरोध में सरायकेला बाजार बंद करवाया गया। मौके पर उन्होंने मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। और मामले के दोषी सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार और तथाकथित खबरी एसपीओ दिनेश साहू पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में स्वार्थ सिद्धि के लिए कोई भी अधिकारी किसी लाचार बेबस परिवार को इस प्रकार ना उजाड़़े और मृतक सागर राणा की मौत और उसके परिजनों को न्याय मिले।
