भाजपा ने पाक नागरिकों की पहचान व निष्कासन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
दुमका ब्यूरो : मौसम गुप्ता
दुमका । दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के क्रम में भाजपा दुमका जिला इकाई ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकालते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दुमका में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें भारत छोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई।
ज्ञापन में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 25 अप्रैल 2025 को जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया गया कि विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 3(1) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों की वीसा सेवाएं निलंबित कर उन्हें भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
भाजपा का कहना है कि बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे पाक नागरिक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो भाजपा जन आंदोलन शुरू करेगी।
पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि ऐसे लोगों को एक क्षण भी भारत में रहने का अधिकार नहीं है। वहीं, पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने इसे सांस्कृतिक अस्तित्व का विषय बताया।
इस दौरान भाजपा के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें रविकांत मिश्रा, सुरेश मुर्मू, नवल किस्कू, परितोष सोरेन, अंजुला मुर्मू, अमिता रक्षित, पवन केसरी, मार्शल ऋषिराज टुडू, धर्मेंद्र सिंह, गुंजन मरांडी, और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
