Spread the love

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसंपर्क कर प्रबुद्ध जनों के साथ की बैठक…

सरायकेला: (संजय मिश्रा) : खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां विस क्षेत्र के चामारु, रंगामाटिया, झापुडागुडा व लाल बाजार में जनसंपर्क किया. इसके पश्चात खरसावां में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. इसह दौरान अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस व झामुमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों ही दल उलजुलूल बातें कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि संविधान कोई कुर्ता-कमीज नहीं कि जब चाहें बदल दिया जाये. उन्होंने कहा कि संविधान देश का विधान है. इसे किसी भी सुरत में बदला नहीं जा सकता.

Advertisements

— इंडि गठबंठन बीन दुल्हे की बारात जैसा
अर्जुन मुंडा ने विपक्षी इंडि गठबंधन की पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह गठबंधन बगैर दुल्हा के बारात जैसा है. इन्हें देश से कोई मतलब नहीं है. इंडि गठबंधन के नेताओं की दोस्ती सांप और मेढ़क की दोस्ती जैसी है. कांग्रेस ने हमेशा अपने सहयोगी दलों का दोहन किया है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो दल कांग्रेस के साथ हुए, उनका क्या हश्र हुआ. कांग्रेस का साथ देने वाले जयपाल सिंह मुंडा, सुशील बागे से लेकर शिबु सोरेन जैसे नेताओं का इतिहास देखा जाये, तो किसी का दल समाप्त हो गया, या फिर किसी को तिहाड़ जाना पडा. अभी कांग्रेस के साथ खडे होने वालों का भी यहीं हश्र होगा. अपने हित में चुनाव लडने वालों को खूंटी की जनता सबक सिखायेगी.

— पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भडकाने वाले खूद लड रहे हैं चुनाव
अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले पत्थलगडी के नाम पर लोगों को भड़का कर वोटर कार्ड जलवाने वाले आज खूद चुनाव लड रहे है. अपनी रोटी सेंकने के लिये लोगों को भड़काया गया था. अभी भी कुछ दल के नेता अलग-अलग मुद्दों को लेकर दुष्प्रचार कर रहे है. उन्होंने कहा कि एजेंडा विहिन राजनीति करने वालों से देश को बचाना है और ऐसे दलों को चुनाव में सबक सिखाना है.

— आपके अधिकारों को सुनिश्चित करने की गारंटी हमारी
अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के दस साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया. उन्होंने कहा कि आज मोदी जी ने जो काम किया, वह सब के सामने है. उन्होंने कहा आपका अधिकार कोई छीन नहीं सकता. इसकी गांरटी मैं लेता हूं. जो भी स्थानीय मुद्दे है उसे दूर कर लिया जायेगा. पिछले दिनों क्षेत्र के विकास के लिये जो नींव रखी गयी है, उसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे. इस दौरान विजय महतो, अशोक षाडंगी, उदय सिंहदेव, मीरा मुंडा, जींगी हेंब्रम, सावित्री बानरा समेत खरसावां विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुद्धीजीवी मौजूद रहे.

Advertisements

You missed