भाजपा की परिवर्तन यात्रा बहरागोड़ा से पहुंची चाकुलिया, भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) भाजपा की परिवर्तन यात्रा सोमवार की शाम बहरागोड़ा से मुख्य सड़क होते हुए चाकुलिया पहुंची. इस यात्रा में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह यात्रा प्रमुख डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र समेत अन्य शामिल थे. इस दौरान दीघी के पास भाजपाइयों ने इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया. मुख्य बाजार पथ होते हुए यह यात्रा पुराना बाजार स्थित बिरसा मुंडा चौक पहुंची. यहां पर गाजा बाजा के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य ने भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण किय. इसके बाद नुक्कड़ सभा आयोजित हुई. सभा को सांसद विद्युत वरण महतो और डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने संबोधित किया. सभा के बाद यह यात्रा धालभूमगढ़ के लिए रवाना हुई. इस मौके पर पद्मश्री जमुना टुडू, मंडल अध्यक्ष पार्थो महतो, साधन मल्लिक, जगन्नाथ महतो, शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, मुखिया मोहन सोरेन, सुशील शर्मा, सुरेश सिंह, कृति महतो, संदीप चंद, अपु दास, रोहित पति, बापी मल्लिक समेत अन्य उपस्थित थे.
