Spread the love

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पठान मारा को हराकर एसटीआर संजय बना विजेता…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला के गेस्ट हाउस मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सरायकेला प्रखंड स्तरीय आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात ने किया। बीईईओ ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल कूद भी बहुत जरूरी होता है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसके जरिए बच्चों में खेल भावना का विकास होता है और बच्चे एक दूसरे के साथ मिलकर टीम भावना के साथ खेलते हैं। प्रतियोगिता में सरायकेला प्रखंड के बारह टीमों ने हिस्सा लिया।जिसके अंडर 17 बालक वर्ग की 4 टीम तथा बालिका वर्ग की 3 टीम ने हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements

वहीं अंडर-15 के बालक वर्ग के 5 टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला और वार्षेण्य प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी के बीच खेला गया। जिसमें एनआर की टीम ने वार्षेण्य की टीम को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला की टीम ने वार्षेनी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी की टीम को हराकर पुरस्कार अपने नाम किया। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला उउवि पठानमारा और एसटीआर संजय के बीच खेला गया।

जिसमें एसटीआर संजय ने पठानमारा की टीम पर जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को बीइईओ ने कप देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर विजेता बनी टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, शिक्षक विमल कुमार डोगरा, कामिनी कांत मेहता, ब्रजेंद्र सिंहदेव एवं सुमन कुमार धीर सामंत सहित सभी खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed