Spread the love

चाकुलिया में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और माप अप दिवस को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड में आगामी 19 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 26 अप्रैल को माप अप दिवस के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिसमे 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चें और किशोर किशोरी को कृमि की दवा आंगनबाड़ी और सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों, कॉलेजो में खिलाई जानी है. इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में सभी स्वास्थ्य कर्मी जुट जाएं और प्रचार प्रसार कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाएं. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू, शिक्षा विभाग सह प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग से सतीश कुमार वर्मा, बीपीएम अनिल टुडू, संजय कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ सत्यव्रत चंद्र, मानसी प्लस कार्यक्रम से अनुश्री साव आदि शामिल थे.

Advertisements

You missed