ब्रेकिंग न्यूज : अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा बस बाल-बाल बचे चालक समेत सभी पैसेंजर…
नोनीहाट (दुमका) अक्षय कुमार मिश्रा
भागलपुर स्टेट हाईवे पर नोनीहाट से हंसडीहा की ओर पटराबांध के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरा बस बाल-बाल बचे चालक समेत सभी पैसेंजर। वहीं आपको बता दें कि हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट पटरा बांध के समीप राजा डीलक्स नामक एक बस जिसका नंबर (ॅठ49छ0986) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोखर पीर में जा घुसा। बताया की चालक के सुजबूझ से बड़ी घटना टल गई । जिससे किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ । वही यह घटना सुबह 6ः30 के आसपास हुई है। वही यह राजा डीलक्स नमक बस कोलकाता के रास्ते वर्धमान दुमका नोनीहाट हंसडीहा बॉसी ढाका मोर बांका होते हुए खेसर की ओर जाती है।
वही इस बात की सूचना जैसे ही हँसडीहा थाना प्रशासन को मिली हंसडीहा थाना से अपने पूरे दल बल के साथ बी एन सिंह घटनास्थल पर पहुंची। और वही क्रेन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को पोखर का पीर से निकल गया।
वहीं बस चालक ने बताया कि अज्ञात ट्रक के द्वारा हमें चमकाया गया जिसके कारण बचाने के क्रम में बस पोखर का पीर में जा उतरा। हलांकि इस दुर्घटना से बस में सवार यात्रीयों को किसी प्रकार का हाताहत नहीं हुआ है । चालक सहित बस के कर्मी भी सुरक्षित है ।
