जनमुद्दों पर माकपा का अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन,एसडीओ कार्यालय से अनुपस्थित से ग्रामीण आक्रोश…..
बुंडू ( मिथुन) माकपा पांचपरगना स्तरीय जनमुद्दों – हर पंचायत में 20.50 पैसा के दर से धान क्रय केंद्र खोलने,जमीन का आनलाइन गड़बड़ी ठीक करने व लगान रसिद निर्गत करने,सभी बंचितो को लाल -पीला कार्ड ,आवास, देने,राहें को पूर्ण अंचल व थाना का दर्जा देने,लोहरा जनजाति एवं सभी जरूरत मंदो को समय पर जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र देने ,वन भूमि पर बसे लोगों को पट्टा देने,सभी बृद्ध – विधवाओं तथा जरूरत मंदो को पेंशन देने,रेफरल अस्पताल में 24 घंटा सेवा देने सहित 53 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल कार्यालय में दिया गया। इसके पूर्व ताऊ मैदान से बुंडू मेन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला गया।
माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहां हेमन्त सरकार की महात्वाकांक्षी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का अपेक्षित निराकरण नहीं होने पर माकपा राज्यव्यापी जानता आपके द्वार कार्यक्रम चलाएगी। माकपा राज्य कमिटी सदस्य सह रातू प्रमुख सुरेश मुंडा ने कहा पार्टी द्वारा सौंपी गई मांगों को पूरा नहीं करने पर उपायुक्त कार्यालय ठप्प करेंगे।
सभा को राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो, ज़िला सचिव सुखनाथ लोहरा, पूर्व जिप सदस्य रंगोवती देवी, दिवाकर मुंडा,रंजीत मोदक,गचरेवा मुंडा,जेहरुलाल मुंडा,यदुगोपाल मुंडा,अमर महली,अरूण महतो फूलचांद लोहरा, उमेश य तो यशोदा देवी, जयपाल मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा, सुरेन्द्र बैठा,विसमवर महतो,रामहरि स्वासी, प्रकाश टोप्पो,निलकांत मुंडा,कपिल महतो,घासी राम मुंडा,अनुप दत्ता आदि ने संबोधित किया।