अफीम की 7 एकड़ खेती पर चला ट्रैक्टर, तमाड़ पुलिस ने नशे
पर लगाया लगाम……
बुण्डू: लगातर नक्सलीयों पर पुलिस दबाव बनाकर रही है जिस कारण कई सफलता भी मिली जिससे लेकर लगातार एलआरपी के दौरान तमाड़ में पुलिस ने नशे की खेती पर जोरदार प्रहार किया. टीमपुर गाँव में गैरकानूनी रूप से 7 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस ने ट्रैक्टर चलाकर सभी को नष्ट कर दिया.
थाना प्रभारी दीपक कुमार गुप्ता ने ये कारवाई की. दरअसल, अफीम की खेती के जरिये कम लागत में ही अच्छा मुनाफा होता है. नशे के इस कारोबार में नक्सली भी शामिल रहते है. झारखण्ड पुलिस लगातार नशे की इस खेती के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. ताकि, इस कारोबार पर लगाम लगाया जा सके. और नक्सलियों की सफल मनसूबों को खप्त कर सके ।
