Spread the love

 

रंकिनी मंदिर के समीप करोड़ों की लागत से बस स्टैंड का निर्माण किया गया —

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 

नगर विकास विभाग द्वारा चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती से सटे रंकिनी मंदिर के समीप करोड़ों की लागत से बस स्टैंड का निर्माण किया गया है. लेकिन बस स्टैंड में बस खड़ी होने के बजाय साप्ताहिक हाट की दुकानें लग रही है. दुकानों को अनाधिकृत रूप से लगाया जा रहा है. यानी नगर विकास विभाग की संपत्ति पर वसूली कोई और कर रहा है. बस स्टैंड परिसर के भीतर शनिवार को दर्जनों दुकानें लगी हुई थी.

नाम नहीं छापने की शर्त पर बस स्टैंड के कुछ दुकानदारों ने बताया कि स्थानीय लोग दुकान लगाने के एवज में हम दुकानदारों से पैसे वसूल रहे हैं. वहीं नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने बताया कि किसी को भी बस स्टैंड के भीतर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी दुकानें कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है