Spread the love

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने जन संपर्क कर मांगा समर्थन . . .

एजेंडा विहिन राजनीति करने वालों को जनता सिखायेगी सबक: अर्जुन मुंडा।

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कुचाई के रोलाहातु, तोरंबा, मरांगहातु, पोंडाकाटा, सुराबेडा, कुंजाडीह, छोटा चाकडी, पारोलबादी, खरसावां के जोरडीहा, पोटोबेडा, खूंटपानी के दोपाई, चिरु आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान जन संपर्क कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों की जानकारी देते हुए लोगों से वोट मांगा.

मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा अपने वादों को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वादा करती है उसे पूरा करने का दम-ख़म भी रखती है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि विपक्षी दल के नेता अफवाह उड़ा रहे हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी, लेकिन यह कोई कपड़ा नहीं है जिसे बदल दिया जाए. विपक्षी दलों के पास कोई एजेंडा नहीं हैं इस कारण वे जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

विकसित खूंटी व विकसित भारत के लिये भाजपा को जिताने की अपील की. केंद्र में अटल जी की सरकार ने अलग झारखंड राज्य बना कर अपना वादा निभाया. कांग्रेस ने कई सालों से महिलाओं के 33% के आरक्षण के बिल को लटका रखा था, लेकिन मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन पास कराकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है.

महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार को हमें फिर जिताना है, फिर से मोदी सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि दस वर्षों में पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा. हमें ऐसे प्रधानमंत्री को फिर से जिताना है, फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है. इस दौरान विजय महतो, मंगल सोय, मंगल सिंह मुंडा, कृष्णा सोय, प्रदीप सिंहदेव, शंभू महतो, निर्मल महतो, सुदाम हाईबुरु, सुरेश सोय, कोकिल केशरी, रोहित मुंडा समेत काफी संख्य में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Advertisements

You missed