Spread the love

डिमना में कार और ऑटो की टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, कई घायल

रिपोर्ट : दिप पाल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। डिमना लेक जाने वाले रास्ते पर एक कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों का इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार डिमना लेक से मानगो की ओर आ रही थी, जबकि ऑटो मानगो से डिमना लेक की ओर जा रहा था। घुमावदार रास्ते के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क घुमावदार और संकरी होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि यहां उचित यातायात प्रबंधन किया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।