सावधान: चांडिल डैम में गुरूवार की सुबह 8 बजे 1500 अतिरिक्त क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जायेगा, मछुआरा नदी में न जाए….
चांडिल (सुदेश कुमार) चांडिल डैम में गुरूवार के सुबह 8 बजे 15 सौ अतिरिक्त क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जायेगा । इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता स्वर्णरेखा बांध प्रमण्डल सं0 2 संजय सिंह ने दी और बताया की जमशेदपुर के बारीडीह स्थित मुर्हदा जलाआपूर्ति निर्माण हो रहे वियरअप स्ट्रीम में शहर के नाली का कचरा से जाम होजाने के कारण । शहर में जलापूर्ति में कठनाई हो रही है । स्वर्णरेखा वांध से नदी में पानी छोड़ा जा रहा है ।
सावधान :
विभाग ने सभी मछुआरों और नदी के आस पास रह रहे ग्रामीणों सचेत किया जा रहा है । वताया की पूर्व में 400 क्यूसेक पानी के अवाले अतरिक्त 15 सौ क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है । गुरूवार के सुबह 8 बजे से निरंतार 12 घंटे तक नदी में पानी का प्रवाह होगी । कार्यपालक अभियंता ने लोगों को नदी में प्रवेश पर रोक लगाया है ।
