Spread the love

चाईबासा जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो के नेतृत्व में टीम के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा टोंटो गांव पहुंची और सूचना के आधार पर शंकर प्रधान के दुकान की तलाशी ली गई.तलाशी के दौरन शंकर की दुकान में छिपाकर रखे गए ढाई किलो गांजा जब्त किया गया.

Advertisements
Advertisements


शंकर की निशानदेही पर ग्राम घाघरी के विकास सामड के किराए के मकान की तलाशी ली गई,जहां छापामारी टीम ने बक्से में छिपाकर रखा हुआ डेढ़ किलो गांजा जब्त कर लिया.
उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया है.गिरफ्तार शंकर प्रधान उम्र 45 सीनी भेलाईडीह,थाना सराईकेला,सरायकेला खरसावां जिला का रहने वाला है.वर्तमान में ग्राम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टोंटो मे रह रहा था.विकास सामड उम्र 28 वर्ष,गांव तुरामडीह,थाना टोकलो पश्चिमी सिंहभूम का स्थायी निवासी है,जो वर्तमान में घाघरी मे दिनेश बानरा के घर पर किराए में रहता है.

Advertisements

You missed