Spread the love

श्री श्याम कला भवन के तत्वावधान मे रंगों का महापर्व रंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया…

(chandil desk sudesh)

Advertisements

श्याम मंदिर चांडिल मे होली के अवसर पर श्री श्याम कला भवन के तत्वावधान मे रंगों का महापर्व रंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया।होलिया मे उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर मे।भजन पर सभी श्याम प्रेमी झूमते नाचते आपस मे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दे रहे थे और बाबा श्याम का जयकारा लगा रहे थे।

जिससे आसपास का वातावरण श्याममय हो गया। मंदिर परिसर मे शाम 6 बजे से श्याम प्रेमी पहुचने लगे और सभी ने अपने अराध्य देव बाबा श्याम को रंग लगाया।होली के अवसर पर विभिन्न तरह के रंग बिरंगे फ़ूलों से बाबा श्याम को आकर्षक तरीके से सजाया गया। बाबा श्याम का शृंगार देख सभी श्याम प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए।

मौके पर कला भावन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत के अवसर पर होली मनाया जाता है। इसके पूर्व भजन गायक प्रभु दयाल बगडीया एवं रवि शर्मा ने कई भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए ।मौके पर कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, जोनी बगडीया, पप्पु सुलतानीया, आलोक बगडीया केशव जालान, पवन जालान, प्रकाश बगडीया, श्रवण जालान,मोंटी चौधरी,सहित काफी संख्या मे महिला पुरुष शामिल हुए

Advertisements

You missed