Spread the love

सांसद गीता कोड़ा ने सदन में उठाई कई प्रश्न…..

चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने संसद में झारखण्ड राज्य के महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा पर केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रश्न की है साथ ही झारखण्ड समेत पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत एवं उन्नत बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं, अब तक क्या उपलब्धि हासिल की गई है, क्या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से और अधिक धनराशि आवंटित करने के लिए क्या विचार रखती है, सांसद गीता कोड़ा ने यह भी प्रश्न उठाई कि कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संकट से बचाव के लिए केन्द्र द्वारा क्या राज्यों को सहायता प्रदान के लिए क्या उपाय किए जा रहे है। जमशेदपुर हवाई अड्डे के विस्तार योजनाओं को लेकर भी सांसद गीता कोड़ा ने सदन में प्रश्न की है, सरकार जमशेदपुर हवाई अड्डे को विस्तार के संबंध में क्या विचार रखती है।

Advertisements

You missed