Spread the love

चाईबासा शहर के बाद पश्चिम सिंहभूम जिला के किरीबुरू में भी स्कॉर्पियो में

ब्राउन शुगर लेकर जा रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बड़े शहरों का कारोबार गांव की ओर चल पड़ा,ग्रामीण युवा ब्राउन शुगर

जैसे नशीले पदार्थ का कारोबार से जुड़कर जीवन को कर रहे बर्बाद……

जमशेदपुर  : बड़े शहरों के बाद अब छोटे-छोटे कस्बों में भी ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का कारोबार फैलने लगा है। कारोबार से अधिकतर युवा और बच्चे जुड रहे हैं। वे पैसे के लालच में बडे कारोबारियों के जाल में आसानी से फंस जा रहे हैं। चाईबासा शहर के बाद पश्चिम सिंहभूम जिला के किरीबुरू में भी स्कॉर्पियो में ब्राउन शुगर लेकर जा रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सबों को जेल भेजने की तैयारी है।
गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर शाम थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से चार युवकों को देखकर रोका गया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान 27 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। स्कॉर्पियो में रेहान अहमद, हिमांशु साहू, विजय हेंब्रम एवं प्रदीप मुर्मू मौजूद थे। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों युवकों से ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त होने के बारे जानकारी ले रही है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि किरीबुरू क्षेत्र में जमशेदपुर और राउरकेला से ब्राउन शुगर के कारोबार के बारे जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर जांच में यह चारों युवक पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे सप्लाई करने वालों के पास भी पहुंचने का प्रयास करेगी और इस कारोबार को पूरी तरह से बंद करवाएगी ।

ब्राउन सुगर ने ग्रामीण युवाओं का सिंकजें में ले रही है …..

चाईवासा के ग्रामीण ़क्षेत्र नक्सलियों के चंगुल से धीरे-धीरे निकल रही है वही अब ग्रामीएा युवा ब्राउन सुगर जैसे जान लेवा करोगार ने जकरना शुरू कर दिया है । जिस कारण आज परिवार बर्बाद हो रही है । हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि किरीबुरू एवं मेघाहतुबुरू टाउनशिप के कई युवक ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करते हैं । कुछ दिन पहले पुलिस ने इस संबंध में अभियान भी चलाया था, लेकिन कुछ युवक बचकर भाग निकले थे। ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ से स्थानीय युवक का भविष्य बर्बाद हो रहा है । इस पर जल्द से जल्द लगाम नहीं लगा तो स्टील सिटी क्षेत्र में अच्छे युवक भी इसकी चपेट में आ सकते हैं । नशे के आदी हो कर अपना और परिवार दोनों का जीवन बर्बाद कर सकते हैं। पुलिस को संजीदगी से इसपर पूर्णतया रोक लगाने की पहल करनी चाहिए।

Advertisements

You missed