Spread the love

करोना काल में बन्द एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनः ठरहाव की मांग को

लेकर स्थानीय लोगों ने किया रेल चक्का जाम, प्रदर्शनकारियों के

साथ पुलिस ने किया धक्कामुक्की, मांग को लेकर अड़े रहे

ग्रामीण…..

चाईबासा – स्थानिय लोगों ने ट्रेन के ठहराव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा स्थित बामड़ा स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया । इस रेल चक्का जाम से चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के ट्रेनों का पूरी तरह परिचालन आज ठप्प रहा । परिचालन ठप्प रहने से लम्बी दुरी के ट्रेने के यात्री परेशन रहे ।

चक्रधरपुर रेल मंडल ओडिशा स्थित बाडमड़ा स्टेशन आज सैकड़ों की संख्या में स्थानीय बामड़ा स्टेशन में रेल पटरी पर लाल कपड़ा का बेरीकेट, झंडा बैनर लेकर पटरी पर बैठ गए. जिससे मुख्य रेल मार्ग जाम हो गया। पुलिस ने पटरी से ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की और खींचतान हुई। जाम स्थल पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। ग्रामीण कोरोना काल से पहले जिस तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था उसी तरह फिर से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे।

रेलवे ने ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया  :-

ग्रामीणों का कहना है की कोरोना के मामले खत्म होने के बाद भी लोगों को पहले की तरह रेल सेवा नहीं दी जा रही है, आम लोगों से रेलवे उनका हक़ छीन रेल सेवा नहीं दे रही है जिसके कारण उन्हें रेल चक्का जाम करने को विवश होना पड़ रहा है. इधर रेल प्रशासन भी लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन ग्रामीण ट्रेन ठहराव के रेलवे द्वारा लिखित ऑर्डर देने से पहले रेल चक्का जाम हटाने को तैयार नहीं है।

Advertisements

You missed