Spread the love

रेंजर विजय कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष को एसीबी के टीम

ने रंगेहाथ घूस लेते किया गिरफ्तार, सरकारी अवास से लगभग

एक करोड़ जप्त…..

चाईबासा (SUDESH KUMAR) – झारखण्ड में अबैध कारोबार के साथ भ्रष्ट पदाधिकारी भी मालामाल हो रहे है । भ्रष्ट्र पदाधिकारी आई एस पुजा सिंधल मामला अभी सुलझा ही नही की जमशेदपुर के एसीबी के र्टीम ने मनोहरपुर प्रखण्ड के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को रंगेहाथ दो हजार पांच सौ रूपये घूस लेते पकड़ा ।

वही एसीबी जमशेदपुर डीएसापी एस तिर्की के नेतृत्व वालीें टीम ने रेंजर विजय कुमार का सरकारी अवास की तलाशी ली गई जहां से 99 लाख 2 हजार 540 रुपए नकद बरामद किए गए. एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गई है. वहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.

क्या था मामला :-

मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर एवं सोंगरा चक्रधरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मनोहरपुर निवासी गणेश प्रमाणिक पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार ढाई हजार रुपए घूस मांगा था जिसकी शिकायत एसीबी से की थी. गुरूवार को एसीबी के डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान वादी से घूस लेते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

Advertisements

You missed