
चाईबासा : पुलिस अधिकारी बनकर होटल मालिक से लड़की व शराब की किया मांग…
दीप सागर… ✍️
• फर्जी डीएसपी व थानेदार बनकर होटल संचालक से लड़की व शराब की मांग, नहीं देने पर की पिटाई..
चाईबासा : बड़े शहरों की तरह एक अप्रत्याशित बवारद का मामला सामने आया है । जो स्थानीय पुलिस के लिए एक चुनौती भरा पैगाम है ।
चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बाईपास रोड तुईबीर में शुक्रवार-शनिवार की रात तीन लोगों द्वारा फर्जी डीएसपी और थानेदार बनकर एक होटल संचालक को रिवाल्वर सटाकर लड़की और शराब की मांग किया । दुकानदार के द्वारा मना किए जाने से उसके साथ मारपीट किया । इस मामले में मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस युवक के साथ यह घटना हुई है उसका नाम बालेश्वर जामुदा है। वह बाईपास रोड में एक छोटा सा होटल चलता है।
इस घटना से घबरा कर अपने परिवार वाले और दोस्तों के साथ मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज करने पहुंचे बालेश्वर जामुदा ।
उन्होंने बताया कि रात में करीब 3 बजे तीन लोग उसके होटल पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। थोड़ी देर बाद जब उसने दरवाजा खोला तो उसे रिवाल्वर सटाकर लड़की और शराब की मांग की। एक व्यक्ति खुद को डीएसपी बता रहा था और दो लोग अपने को थानेदार बता रहे थे। जब उसने लड़की और शराब देने में असमर्थता जताई तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं उसे गाड़ी में बिठाकर वे लोग ले गए और वहां भी पिटाई की।
पीड़ित ने तीनों आरोपियों का नाम भी बताया। सोनू कुमार सिंह और देवाशीष महतो चाईबासा कोर्ट में जज के बॉडीगार्ड के रूप में काम करते हैं और विवेक खलखो चालक के रूप में काम करता है। होटल संचालक के द्वारा जैसे ही फर्जी डीएसपी और उसके साथियों के बारे में मुफस्सिल थाना को जानकारी हुई। पुलिस महकमे का हाथ पांव फुलने लगा। पहले तो पूरे मामले में समझौता करने की पूरी कोशिश की गई । लेकिन पीड़ित युवक और उसके परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए और थाने में लिखित शिकायत दिया। पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए।
अब देखना होगा कि चाईबासा पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। झारखंड पुलिस की छवि को बरकरार रखते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है या पूरे मामले में लीपापोती करने की कोशिश होगी ?
बहरहाल, इस घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई है । पुलिस का पेशा हमेशा चुनौती भरा होता है । सवाल यह है कि, “सत्यमेव जयते“मंत्र की रक्षा करने में कितना खरा उतर पाते हैं ।