चाकुलिया: स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में नामांकित हुए सभी नए छात्रों का स्वागत समारोह का हुआ आयोजन, गुड अटेंडेंस और गुड एकेडमिक परफॉर्मेंस के विद्यार्थी को किया पुरस्कृत
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज परिसर में सोमवार को नामांकित हुए सभी नए छात्रों का स्वागत समारोह आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के सीईओ योगेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू एवं सम्पूर्ण मानवता संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी शामिल हुए. इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण महंती ने फूलों का गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके उपरांत कॉलेज में गुड अटेंडेंस के लिए इलेक्ट्रीशियन से बबलू मुंडा और फीटर से नीतीश राउत, गुड एकेडमिक परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रीशियन से सरोज महतो और फीटर से प्रसेनजीत राणा को अतिथियों के हाथो से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कहा की आज के दौर में हुनर और तकनिका ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी है. उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान उसी दिशा में प्रयासरत है. आईटीआई कॉलेज का एक ही उद्देश्य है की कोर्स कंप्लीट होने के बाद विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करना है. उन्होंने कहा की जल्द ही बचे हुए 47 विद्यार्थी का सलेक्शन किया जाना है.
विशिष्ट अतिथि डॉ संजय गिरी ने कहा की छात्र जीवन में अनुसान रहना बहुत जरुरी है. सभी विद्यार्थियों से कहा की समय बहुत ही कीमती है. सभी को समय के हिसाब आ चलना होगा समय आपके हिसाब से नही चलेगा. इसलिए ध्यान लगाकर पढ़ाई करे सफलता अवश्य मिलेगी. हमेशा ज्ञान का आदान प्रदान करना चाहिए. ज्ञात हमेशा लेता रहना चाहिए और लाइफ में एक लक्ष्य लेकर चलना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा की अनुसासन से हमारा देश चलता है. इसलिए लाइफ में अनुसासन बहुत जरूरी है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा की आप सभी देश का भविष्य है इसलिए अनुसासन में रहे. अभिभावक आप सभी को अच्छा शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज भेजा है. बिना मेहनत के कुछ भी हासिल नही कर सकते है और अपना सपना को हमेशा बड़ा रखना है. उन्होंने कहा की सभी अपने भविष्य से खिलवाड़ न करे और ध्यान लगाकर मेहनत करे एकदिन सफलता जरूर मिलेगी.
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संस्थान के सीईओ योगेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम नए बैच के विद्यार्थियों को बधाई दी. साथ ही सभी छात्रों को मेहनत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की मन और लगन के साथ आप सभी मेहनत करे उसके बाद प्लेसमेंट देने को जिम्मेदारी आईटीआई कॉलेज की है. सभी ध्यान लगाकर पढ़ाई करे और अनुसासित रहे.अनुसासन ही विद्यार्थी जीवन को हमेशा आगे तक बढ़ाती है. अपना एक लक्ष्य लेकर चले और एक अच्छा इंसान बने. उन्होंने कहा की आपका व्यवहार और आपका आचरण आपको महान बनाता है.
इस मौके पर शंभूनाथ मल्लिक, संजीत राउत, मनोज बेरा, पिजुश पात्र, अभिषेक कालिंदी, राजन पाल, नृपेंद्र महतो, शुक्ला महंती, दीपक नायक आदि उपस्थित थे.