चाकुलिया: आजसू पार्टी 25 अगस्त को आयोजित करेगी चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह, शपथ दिलाने हेतु पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो होंगे शामिल
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय के मैदान में चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह 25 अगस्त रविवार को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे. इस अवसर पर झुमूर सम्राट चुमकी रानी द्वारा झुमूर आयोजित की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्कूल मैदान का आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान आजसू नेता फनी भूषण महतो ने कार्यक्रताओं को विशेष दिशा निर्देश भी दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, प्रखंड प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, निलेश बेरा, देवाशीष दास, गोविंद कदमा, जीत माइति समेत अन्य समारोह की तैयारी में जुटे हुए है.
