चाकुलिया: विभिन्न गांव का दौरा कर महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में वोट देने की अपील की गई
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में वोट की मांग को लेकर तूफानी दौरा किया गया. इसमें लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा की झारखंड सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराया गया. साथ ही आने वाले दिनों में झारखंड सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएँ देने की बात कही. उन्होंने कहा की यहां पूर्व की सासंद ने पीछले दस साल जिस तरह से लोगो को छला है, ठगा है उससे पूरा जिला के लोग आक्रोश नाराज है. इस समस्या से पूरा जिला परिवर्तन चाहता है. इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी संख्या में वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया. साथ ही लोगों ने भी भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प भी किया. इस मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, बलराम महतो, शिवचरण हांसदा, राजेश्वर महतो, बैद्यनाथ माहाली, निपेन महतो, बाबलू मांडी, सुनाराम मांडी, मिठून कर, राहुल महतो, बिशेश्वर गोवाला, बिष्णु गोवाला, संतोष मंडल, घनश्याम गोवाला, तरूण गोवाला, सयन गोवाला आदि उपस्थित थे.
