चाकुलिया: लोधाशोली उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के सभी छात्र- छात्राओं बीच बांटा गया बैग
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय विद्यालय कीट में बैग का वितरण विद्यार्थियों के बीच किया गया. वर्ग 1 से 8 तक के सभी छात्र- छात्राओं को बैग दिया गया. इस दरमियान मौके पर सभी बच्चों को प्रतिदिन संकुल आने की हिदायत दी गयी. बैग पाकर बच्चे खुशी खुशी घर गये. इस मौके पर प्रधानाध्यापक बी एस नायेक, गोविन्द गोप, संदीप कुमार बेरा, राईमोनी टुडू, सीतामनी टुडू, विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह, अंजन भोल, अरूण महतो आदि उपस्थित थे.
