भाजपा नेता सरोज ने कान्हाईईश्वर पहाड़ पूजा में चना, गुड़ और पानी का लगाया कैम्प…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी सरोज महापात्र ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान चाकुलिया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जयनगर ग्राम में स्थित ऐतिहासिक लोक आस्था के प्रतीक बाबा कान्हाई ईश्वर पहाड़ पूजा समरोह में दूर दराज से लाखों श्रद्धालू आते हैं. उक्त अवसर पर भाजपा नेता सरोज ने श्रद्धालुओं के लिए गुड़, चना और शुद्ध पानी की व्यवस्था किया था.
जिसका उद्घाटन जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं श्रद्धालुओं के बीच गुड़, चना एवं पानी का वितरण कर किया. इसके पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी सरोज महापात्र ने सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी के साथ किया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र के द्वारा लगाया गया चना, गुड़ एवं भीषण गर्मी में पिने का पानी का कैम्प लगाने से भूरी भूरी प्रशंसा किया एवं धन्यवाद दिया.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने कहा आज ही का दिन भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस को आस्था से जूडे आये हुए हजारों श्रद्धालुओं के बीच भीषण गर्मी को देखते हुए चना, गुड़ एवं पानी का वितरण करके सेवा दिवस के रूप में मनाया गया.
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, महमंत्री मोहन सोरेन, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि पार्थों महतो, मंडल उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो, त्रिलोचन राणा, तापस महतो, अरूण महतो, सूजित मैती, वार्ड पार्षद तपन महापात्र, बिमान महतो, चित्त महतो, तारक महतो, जित मैती आदि उपस्थित थे.