Spread the love

चाकुलियाः नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सिद्धो- कान्हु तीरंदाजी और फुटबॉल प्रशिक्षण अकादमी का डीसी ने किया उद्घाटन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लसटू उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सिद्धो-कान्हु तीरंदाजी एवं फुटबॉल प्रशिक्षण अकाडमी का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल और विधायक सह नेताजी पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक समीर मोहंती ने दीप प्रज्वलित कर तीरंदाजी कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. इस दौरान फुटबॉल में 320 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुआ जिसमे 60 बच्चो का सलेक्शन हुआ. तीरंदाजी में 70 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुआ जिसमे 30 बच्चो का सलेक्शन हुआ. फुटबॉल के प्रशिक्षक जमशेदपुर के पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर जगन्नाथ बेहरा और विमल मांडी एवं तीरंदाजी के प्रशिक्षक जितेन महतो, नवीन सुंडी और मादो रानी मांडी है. इस प्रशिक्षण के संचालक युवा समाजसेवी राकेश मोहंती है. सभी चयनित प्रतिभागियों को सप्ताह में दो दिन फुटबॉल और तीरंदाजी का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की यह अकाडमी खोलने का उद्देश्य है की ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी को एक बेहतर मंच मिले. उन्होंने बताया की जब से विधायक बने है तब से मन में विचार था को बच्चो के लिए एक अकाडमी खोला जाए. बच्चो को कहा अपने मनोबल बढ़ाकर एक लक्ष्य रखकर प्रशिक्षण प्राप्त करे और ध्यान लगाकर प्रतियोगिता में शामिल हो एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा की जिस तरह झारखंड के भूमि में खनिज का अभाव नहीं है ठीक उसी तरह झारखंड की भूमि में खिलाड़ियों का भी अभाव नहीं है.

उपयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा की विधायक द्वारा नए प्रोजेक्ट के रूप में इसका शुभारंभ किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की विधायक समीर मोहंती खेल के प्रति इतना उत्साहित है कि देखते ही बनता है कि यहां खेल के प्रशिक्षण में कोई भी कमी नही हो सकती है. चाकुलिया में इस तरह के अभिभावक है जिससे बच्चे दिन रात मेहनत करके भारतवर्ष के लिए इंटरनेशनल स्तर पर अपना परचम लहरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं चाकुलिया से भी एक एक करके ऐसे बच्चे निकलेंगे जो पहले स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हम सभी का नाम रोशन करेंगे.

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानो हांसदा, बीडीओ आरती मुंडा, सीओ उपेंद्र कुमार, डीटीओ धनंजय कुमार, सेवानिवृत शिक्षक मनीन्द्रनाथ पालित, गुरु चरण मांडी, साहेब राम मांडी, गोपन परिहारी, आलोक लोधा, राम स्वरूप यादव, रामजीत बास्के राजा बारीक, गौतम दास, तापस दास, बुलबुल मंडल, ऑर्गेनाइज्ड समिति दशरथ मुर्मू, जितेन हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, रंजीत बास्के, कालिदास हांसदा, झंटू भोल, सुबोध हेंब्रम, जितेन हांसदा, दुर्गा हांसदा, पिरू हांसदा, काली पद हांसदा, सुनील सोरेन एवं अन्य शामिल थे.

Advertisements