Spread the love

चाकुलिया: जंगली हाथियों के दहसत से 15 दिनों से कलसीमुंग गांव के किसानों का हाल बेहाल, हाथी धान की फसल को किया बर्बाद

चाकुलिया प्रखंड के लोधासोली पंचायत स्थित कलसीमुंग गांव में बीते 15 दिनों से जंगली हाथी द्वारा किसानों के धान की फसल को बर्बाद किया जा रहा हैं और वन विभाग हाथी को भगाने में विफल है. कलसीमुंग गांव का किसान परेशान है की रोज रातजगा करके हाथी को भगाना पड़ रहा है. लेकिन ग्रामीण हाथी को भगाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. इधर वन विभाग दावा कर रहे हैं कि हाथी को रोज़ भगा दिया जाता है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है की कलसीमुंग से बंगाल की सीमा चंदवा जंगल में पहुंचा दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना है की हाथी भागने वाले लोग सिंदूरगौरी बावरीबषा गांव के वन विभाग काजू जंगल में बैठ कर समय बिता के वापस कार्यकय आ जाते हैं. जंगली हाथी द्वारा धान की फसल को नुकसान करने वाले किसानों में धारणी महतो, जितेंद्र खिलाड़ी, पवन महतो, मिहिर कुमार महतो, संजय कुमार महतो, मदन महतो, शशांक महतो, तापस महतो, तरणी महतो, गौरी पातर, तारापद महतो, गौतम महतो, भोलानाथ महतो, बंकिम चंद्र महतो की फसल को बर्बाद किया है. इस संबंध में किसानों का कहना है की वन विभाग द्वारा कलसिमुंग गांव के किसानों को एक भी मुआवजा नहीं मिला है. किसानों ने कहा की उनके पास आवेदन का सारा रिसीविंग कॉपी उपलब्ध है.

Advertisements

You missed