चाकुलिया : नया बाजार सुभाष चौक में झंडोत्तलन कर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शहीदों को किया याद
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नया बाजार सुभाष चौक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने साथियों के साथ मिलकर झंडोत्तलन किया. इस पावन अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और उनके बलिदान को नमन किया. सभी ने मिलकर इस महत्वपूर्ण दिन को उत्साह और जोश के साथ मनाया और देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर गंगा नारायण दास, असगर खान, संजय सिंह, अरविंद सिंह, मिन्हाज अख्तर, योगेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, कमल लोचन बेरा, लखिंदर कपाट, दुर्गा पद घोष,कंचन डे, समीर दास, प्रकाश मिश्रा, अनिल सिंह, संतु नायक, बिल्टू मल्लिक, राजेश मल्लिक, पिंकू मल्लिक, पप्पू मल्लिक, कन्हाई मल्लिक आदि उपस्थित थे.
