Spread the love

चाकुलिया: सड़क किनारे सजती है मीट और मछली की दुकान, राहगीर दुर्गंध से परेशान और प्रशासन मौन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित रेलवे अंडरपास के समीप ब्लॉक रोड में खुलेआम मीट व मछली की दुकानें चल रही हैं. चिकन और मटन की दुकान से सट कर ही सब्जियों की दुकानें हैं. रात में चिकन और मटन के दुकानदार मांस के बेकार अवशेष और मुर्गों के पंखों को दुकानों के पास ही सड़क पर फेंक देते हैं. इन्हें खाने के लिए आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके कारण रात में इस सड़क से गुजरने में अगला स्थानीय लोगों को डर लगता है. इतना कुछ होने के बावजूद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा है. इससे आम लोगों में भारी आक्रोश है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रात्रि में सड़क के किनारे फेंके गए मांस के बेकार अवशेष को खाते हुए आवारा कुत्तों की तस्वीर वायरल कर इसकी जानकारी पत्रकार को दी है. ऐसे में लोगों को इनसे उठती बदबू के बीच रहना पड़ रहा है. इस बात को लेकर लोगों ने कहा कि मीट की दुकानों को बाजार की आबादी से दूर किसी निश्चित स्थान पर प्रशासन को लगावाना चाहिए व अधिकारियों को भी ध्यान देना चाहिए. लोगों का कहना है कि बाजार के मुख्य मार्गों पर मीट-मछली की दुर्गंध फैलने से आवागमन में काफी कठिनायों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं इन व्यवसायियों द्वारा सफाई व्यवस्था भी बिगाड़ कर रख दी गई है. दुकानदार सड़क पर गंदगी तो फैलाते ही हैं और सफाई भी नहीं करते है. लिहाजा सड़क पर पसरी गंदगी की बदबू से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विशेष बात तो यह है कि बाजार के मुख्य सड़क पर चल रही ज्यादातर दुकानों के तो लाइसेंस भी नहीं है. चिकन या मटन हो या फिर मछली की बिना जांच कराये ही उसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. जिससे बाजार में कोई भी बड़ी बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है. अगर यही हाल बाजार में कुछ दिन और रहे तो बीमारी फैल सकती है. बाजार वासियों का कहना है कि बाजार से हटकर इस तरह की दुकान होनी चाहिए. लेकिन यहां तो बाजार के मुख्य सड़क किनारे खुलेआम मीट-मछली की दुकान लगाई जा रही है. गंदगी तो गंदगी सड़क किनारे दुकाने लगाने से जाम की समस्या एवं सड़क दुर्घना की भी आशंका बनी रहती है. इस संबंध में पूछे जाने पर सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया की बाजार छेत्र में गंदगी फैलाने पर इसको बर्दास्त नही किया जायेगा. उन्होंने बताया की जल्द ही इसकी जांच कर उचित कार्रवाई जायेगी.

Advertisements

You missed