चाकुलिया: केंदाडांगरी हाई स्कूल में विधायक समीर मोहंती ने 11 कमरों वाली भवन निर्माण का नारियल फोड़कर किया शिलान्यास
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखण्ड के चालुनिया पंचायत स्थित केंदाडांगरी प्लस 2 विद्यालय में मंगलवार को 7 कमरों वाला विद्यालय भवन निर्माण का विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर विधिवत शिल्यान्यास किया. मौके विधायक समीर मोहंती ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की जनता के अपार समर्थन से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने के बाद से ही क्षेत्र में विकास की गति को रफ्तार देते हुए विकास योजनाओं को धरातल में उतारकर विकास की एक लकीर खींचने का प्रयास कर रहा हूँ. उन्होंने कहा की जो अब तक के किसी भी विधायको के कार्यकाल में नहीं हो पाया है. इस दौरान शिल्यान्यास कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र- छात्राएं और अभिभावकों सहित क्षेत्र के ग्रामीणों में काफि हर्ष देखी गई. साथ ही केंदाडांगरी गांव के ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो, सचिव बलराम महतो, ग्राम प्रधान देवदत्त माईती, मोहन माईती, संजीत सिंह, अक्षय नायक, खगेन माईती, उप मुखिया कृष्णा महतो, मिथुन कर, बैद्यनाथ माहाली, निर्मल महतो, स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोरंजन नायक, सहयोगी शिक्षक विकास कुमार मंडल, कविता पंडित, संतोष कुमार मंडल, अखिलेश यादव, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, मनीषा पाल, सुदीप कुंभकार, अदयनाथ उरिंदा, सुकुमार राउथ, रंटू कुमार दास, प्रदीप्त महतो, राजेश कुमार साव, काजल कुमार मंडल, सुखेन माईती, सुजीत दास, ग्वाला दत्त आदि उपस्थित थे.
