Spread the love

चाकुलिया: बिहार-यूपी जागरण मंच के अध्यक्ष बने राजेश सिंह उर्फ राजू, वहीं उपाध्यक्ष बने प्रकाश मिश्रा एवं परमानंद सिंह

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार को बिहार-यूपी जागरण मंच की एक बैठक रविन्द्र नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती और मंच की कमेटी का गठन करना हैं. कमेटी के गठन के लिए संयोजक मंडली के रूप में रविंद्र नाथ मिश्रा, राजेंद्र पांडेय, सिद्धेश्वर सिंह, वीरेंद्र तिवारी, रामाकांत सिंह, घरिशचंद्र सिंह, दिनेश शुक्ला, अनिल मिश्रा और राजेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. संयोजक मंडली ने आपसी विचार के उपरांत कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया.

इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में राजेश सिंह उर्फ राजू को चुन लिया गया. वहीं उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा एवं परमानंद सिंह, सचिव दिनेश सिंह, सह सचिव राजकुमार मिश्रा उर्फ कुडू, कृष्णा सिंह, कोषाध्यक्ष, रविंद्र सिंह (छोटा मुन्ना), सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह. (शिक्षक), मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह को चुना गया.

वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामाकांत शुक्ला, आनंद स्वरूप सिंह, देव प्रकाश चौधरी, राजेश सिंह (पिंटू) विक्रम सिंह चौहान, माधव सिंह, मुकेश यादव, रामाधिन ठाकुर, चंद्रदेव महतो, शंकर झा, बिपिन कुमार, मुकेश सिंह, रत्नेश कुमार, अखिलेश सिंह, संजय सिंह, नायक तिवारी, शिवमंगल सिंह, देवानन्द सिंह ओर रबि तिवारी को चुना गया.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक होगी जिसमें मंच का संविधान बनाया जाएगा एवं भविष्य का नीति निर्धारण किया जाएगा.