Spread the love

चाकुलिया: अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शक्ति कलश रथ यात्रा पहुंची, श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर किया शानदार अभिनंदन

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को शक्ति कलश रथ चाकुलिया की पवित्र भूमि पर पहुंचा. इस ऐतिहासिक अवसर पर रथ का लोगों ने भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया. यह रथ यात्रा पहले दिन धालभूमगढ़, महुलीसोल, बालीदुमा, जामडोल, कांटाबनी, भालुकबिंदा से पुराना बाजार मुख्य सड़क होते हुए गायत्री मंदिर पहुंचा. वहीं गायत्री मंदिर से संध्या आरती के बाद शाम को नगर भ्रमण किया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जोश और श्रद्धा से रथ का स्वागत किया, जो कि जन जागरण और आत्म-उन्नति का प्रतीक बन चुका है. इस अवसर पर लोगों ने शक्ति कलश का आरती वंदन किया. इस आयोजन में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. रथ यात्रा ने समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया. यह रथ यात्रा न केवल देशभर में आध्यात्मिक चेतना का संचार कर रही है, बल्कि लोगों में समाज सेवा, जागरूकता और सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक नई उम्मीद जगा रही है. इस यात्रा के माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार का उद्देश्य पूरे देश में शांति, शक्ति और समाजिक सद्भावना का संदेश फैलाना है.

इस मौके पर आर पी सिंह, सूबेदार पंडित, बि के अग्रवाल, निरंजन कुमार, कमलकांत कुमार, संजीव गोप, जितेन महतो, देवेंद्र नाथ महतो, तरुन महतो, खिरोद महतो, संजय महतो आदि उपस्थित थे.