चाकुलिया: हर करम अपना करेंगे सांवरे तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे सांवरे तेरे लिए, श्याम बाबा के जयकारे से गूंजी श्याम वाटिका
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के स्टील फैक्ट्री प्रांगण स्थित श्याम वाटिका में श्याम युवा सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित श्याम महोत्सव में शनिवार की रात भजन संध्या आयोजन किया गया. इस श्याम महोत्सव में कोलकाता से आए दीपक कुमार, जयंत व्यास और चाकुलिया के अमित शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन संगीत प्रस्तुत कर रात भर श्रोताओं को बांधे रखा. भजन संध्या की शुरुआत अमित शर्मा ने गणेश बंदना से शुरू की. रात भर कलाकारों ने साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो है, थारे कोल निभानु हे, सांवरा जब मेरे साथ है हमको डरने की क्या बात है, इसके रहते कोई कुछ कहे बोलो किसकी यह औकात है, हर करम अपना करेंगे सांवरे तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे सांवरे तेरे लिए, तेरे मोर छड़ी के आगे झुक गए बड़ी बड़ी सरकार, दरबार अनोखा सरकार अनोखी खाटू वाले की दरबार अनोखी, भर दे ओ श्याम भरदे झोली मैरी जैसी भजनों पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे.
रात भर श्याम बाटिका में लोग श्याम की जयकारा लगाते रहें, श्याम बाबा की जयकारा से रातभर चाकुलिया गूंजता रहा. समिति द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. महोत्सव में अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, छप्पन भोग और अखंड ज्योति लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा.
इस मौके पर भरत कुमार झुनझुनवाला, प्रभात कुमार झनझनवाला. परमेश्वर रुंगटा, दीपक कुमार झुनझुनवाला, अविनाश सुरेखा, मुरारी लाल शर्मा, विनीत कुमार रुंगटा, सुभाष लोधा, संजय कुमार लोधा, राजकुमार अग्रवाल, संजय कुमार बाकरेवाला, विशाल कुमार लोधा, विनय कुमार रुंगटा, आलोक कुमार लोधा, बिठ्ठल शर्मा, मनोज अग्रवाल, माधव झुनझुनवाला, कन्हैया सहल, अमित शर्मा, कालिया सराफ, गौतम शर्मा, उमंग शर्मा, सुमित शर्मा समेत सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे.