Spread the love

आईएएस पदाधिकारी प्रांजल डांढा एवं सीओ कपिल देव ठाकुर को बंधक बनाने के मामले में तीन गिरफ्तार…

घटना के 45 दिन बाद दो प्राथमिकी एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

(दुमका:मौसम गुप्ता)

Advertisements

शिकारीपाड़ा पुलिस ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी प्रांजल डांढा एवं शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर को बंधक बनाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के दो प्राथमिकी अभियुक्त एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि बीजीआर कंपनी के कोयला साइडिंग के लिए प्रस्तावित सड़क निर्माण हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी प्रांजल डांढा एवं अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर 20 फरवरी 2024 को डिंबादाहा गांव होते हुए भिलाई टांड़ गांव पहुंचे,तो ग्रामीणों ने उक्त दोनों अधिकारियों के वाहनों को रोकते हुए उनके भ्रमण करने का कारण जानना चाहा|

अंचल अधिकारी द्वारा उचित कारण नहीं बताए जाने तथा ग्रामीण पर भड़कने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उक्त दोनों पदाधिकारी को बंधक बना लिया था|सूचना पाने के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो,शिकारीपाड़ा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी गणेश पासवान,सहायक अवर निरीक्षक परवेज आलम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम के साथ मौके पर पहुंचे,उसके बावजूद ग्रामीण पदाधिकारियों को छोड़ने को तैयार नहीं हुए| तब जाकर डिंबा दाहा भिलाई टांड़ एवं लता कादर के ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई जिसमें पदाधिकारीयों द्वारा के लिखित कागजात देने पर उन्हें ससम्मान छोड़ा गया|

मामले में अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में थाना कांड संख्या 18/24 दर्ज किया गया था,जिसमें तीन नामजद एवं काफी संख्या में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इन तीन नामजद अभियुक्तों में से दो नामजद अभियुक्त लता कादर गांव के अनिल मुर्मू एवं पातपहाड़ी के राम सोरेन को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया |वहीं पात पहाड़ी गांव के ही अप्राथमिक अभियुक्त लुखीराम मरांडी को गिरफ्तार कर रविवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।

Advertisements

You missed