चाकुलिया: राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव का हुआ आयोजित
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित राणी सती दादी मंदिर में सोमार की शाम दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव शुरू हुआ. इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इस धार्मिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण झुंझुनू वाली राणी सती दादी की विशेष पूजा की गई. आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत तथा महामंगल पाठ किया गया. इस अवसर पर मंगलपाठ तथा मेहंदी उत्सव में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं ने राणी सती दादी के पांव और हाथ में मेहंदी लगा कर मेहंदी उत्सव मनाया. इस अवसर पर पाठ वाचिका ज्योति रानी ने मंगलपाठ संपन्न कराई. इसके उपरांत स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुत की गई. वहीं 3 सितंबर मंगलवार को मंगला आरती, जात पूजन, नृत्य नाटिका, शृंगार आरती, भंडारा और रात्रि भजन कार्यक्रम आयोजित होंगे.
इस मौके पर भरत झुनझुनवाला, प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, हरी रूंगटा, राजेश प्रसारी, विजय लोधा, माधवी झुनझुनवाला, अंजू झुनझुनवाला, नीता झुनझुनवाला, चंदा रूंगटा, वीना रूंगटा, पुष्पा रूंगटा, उमा लोधा, ललिता मोर, सरोज जैन आदि उपस्थित थे.