Spread the love

चाकुलिया: स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत मनोहर लाल उच्च विद्यालय + 2 मे स्लो साइकिल रेस कंपटीशन का हुआ आयोजन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रशासक चंदन कुमार के दिशा निर्देश में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत मनोहर लाल उच्च विद्यालय + 2  मे स्लो साइकिल रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चे और बच्चियों दोनों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर साइकिल रेस को ब्रांड एंबेसडर सेवानिवृत शिक्षक रामस्वरूप यादव द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रथम स्थान पर मानी हेंब्रम, द्वितीय स्थान पर मनीषा महतो और तृतीय स्थान पर दुलारी मांडी रही. वहीं किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर गोपी नाथ टुडू, द्वितीय स्थान पर सूरज साव और तृतीय स्थान पर निराजन सोरेन रहा. साथ ही साथ कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में वेस्ट टू आर्ट्स का कंपटीशन करवाया गया. इस दौरान प्रथम स्थान पर झुनपुकी टुडू, द्वितीय स्थान पर अभरण स्टेनशीला मरांडी और तृतीय स्थान पर रानी मुर्मू रहा. इस संबंध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया की सभी विजेता हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को 2 अक्टूबर नगर पंचायत कार्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed