Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक…

सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर एएमएफ का करें निरीक्षण, कोई कमी दिखाई दे तो तुरंत जानकारी दें – उपायुक्त

दुमका : ब्यूरो रिपोर्ट

Advertisements

लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व मॉक पॉल कराया जाना है।मॉक पॉल एवं मतदान सभी मतदान केंद्रों पर समय से प्रारंभ हो,सेक्टर पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें एवं मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जांच कर लें एवं जिस मतदान केंद्र पर उपलब्ध नहीं है,का सूची तैयात कर उपलब्ध कराएं ताकि उक्त सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायी जा सके।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी।मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी।आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी।कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर 2 घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट देंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं।निर्धारित रूट चार्ट से ही मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुचेंगे। मतदान केंद्र तक जाने के लिए निर्धारित रुट चार्ट से अलग किसी अन्य रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।

Advertisements

You missed