Spread the love

चाकुलिया : जोहार भारत फाउंडेशन और वन सुरक्षा समिति के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई सामूहिक दुराचार और हत्या के मामले में आक्रोश मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया पुतला दहन

 

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पुराना बाजार बिरसा चौक में जोहर भारत फाउंडेशन और वन सुरक्षा समिति के तत्वाधान में मंगलवार की शाम पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई सामूहिक दुराचार और हत्या के मामले में आक्रोश मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान लोगो ने बिरसा चौक में ममता बनर्जी का पुतला दहन करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस संबंध में पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि घटना के इतने दिन हो जाने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई न होना इस बात की ओर संकेत करता है कि पश्चिम बंगाल में ऐसे असुरी प्रवृत्ति वाले लोगों को सरकार का संरक्षण मिलता है, जिस प्रदेश के मुखिया खुद एक महिला है उनके राज्य में लगातार इस प्रकार की घटना होना सरकार के कार्य पद्धति पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. इस मौके पर शंभूनाथ मल्लिक, अपु दास, मुरली बेरा, बनमली दास, प्रदीप दास, पुटा शीट, पप्पू दास, चामटू सरदार, परिमल दास, मीरा दास, रानी हांसदा, झरना दास, लीलावती दास, बुलू दास, सुभद्रा दास, नमिता मल्लिक, अंगदा बेरा, रूमा मल्लिक, बुलू रानी मल्लिक, अनिता दत्ता आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed