कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया के तहत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए साइकिल वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ, विधायक शामिल होकर विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण शुरू किया.
चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया के तहत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए साइकिल वितरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल होकर विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण शुरू किया.
इस दौरान मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल और केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल की आठवीं कक्षा के 75 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. वहीं मुख्यमंत्री आमंत्रित फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए सात पंचायत के खिलाड़ियों के बीच विधायक के हाथों फुटबॉल किट भी वितरण किया गय. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की झारखंड सरकार स्कूली बच्चों को ध्यान रखकर साइकिल देने का काम किया जो सराहनीय है. साथ ही सरकार ने बच्चो को मिड डे मील से जोड़ने का भी काम किया है.
राज्य सरकार स्कूली बच्चों को साइकिल देने का काम किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र तथा दूर दराज से बच्चो को स्कूल आने से असुविधा न हो. विधायक ने कहा की वे स्किल डेवलपमेंट, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा महिला हॉस्टल लाकर बहरागोड़ा विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का प्रयास किया है.
इस मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, कल्याण पधाधिकारी गौरी शंकर साव, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थों महतो, बलराम महतो, जामुआ पंचायत की मुखिया फूलमनी मांडी, बड़ामारा पंचायत के मुखिया दशरथ मुर्मू, प्रवण बेरा, झामुमो नेता टुलु साव, विशाल बारीक आदि उपस्थित थे.