चाकुलिया: झरिया आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग, टाटा स्टील फाउंडेशन तथा अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत स्थित झरिया आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, टाटा स्टील फाउंडेशन तथा अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया. यह स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस दौरान गर्भवती माता तथा धात्री माता को स्तनपान के फायदे के बारे में मानसी प्लस के प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया. स्तनपान से मिले पोषण, स्वास्थ्य शिशु, खुशहाल जननी से सभी को संबोधित किया तथा जन्म के तुरंत बाद मां अपना पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाऐ और शिशु का रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं एवं मां अपनी सेहत का ध्यान रखें. पौष्टिक आहार खाएं और पर्याप्त पानी पिए तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जन्म से 6 महीने तक केवल मां का दूध ही संपूर्ण आहार है. इस पर विशेष ध्यान दिया गया. विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने के उद्देश्य को बताते हुए बोले की मां और शिशुओं को दिन में 24 घंटे एक साथ रखने के व्यवहार को बढ़ावा देना, बच्चों की भूख के संकेतों को पहचान करना, मांग पर स्तनपान कराने के लिए मां को प्रोत्साहित करना, शिशुओं के स्तनपान 6 महीने तक को बढ़ावा मिले स्तनपान से नवजात शिशु को बीमारियों से बचाव होता है. साथ ही शिशु की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक है एवं स्तनपान कराने से मां को स्तन व गर्भाशय कैंसर होने की संभावना को घटाता है. इसके तत्पश्चात सभी से शपथ दिलवाया गया. शिशु के पोषण का आधार मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है. इस मौके पर सहिया मामनी सिंह सरदार, डालिया महतो, मानसी मित्र बैसाखी मोहंती, सहायिका इंद्राणी महतो आदि उपस्थित थे.