
चांडिल – नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी में बीते दिन हुए घटना को लेकर कुडमी सेना के केंद्रीय महासचिव नारायण महतो के नेतृत्व में एक टीम बामनी गांव का दौरा किया तथा पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई झड़प के मामले में पुलिस ने बेगुनाहों को भी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम किया है । उन्होंने कहा कि कुछ रिश्तेदार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बामनी गांव आए थे, जिन्हें पुलिस ने बिना मतलब के केस में फंसा कर जेल भेजने का काम किया। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है कि बेगुनाहों को रिहा करते हुए बामनी घटना की जांच कर न्याय दिलाने का काम करें। केंद्रीय महासचिव नारायण महतो, केंद्रीय सचिव बादल महतो, इचागढ़ विधान सभा प्रभारी गणेश महतो ,जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष कामेश्वर महतो,शरद चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
