Spread the love

चाण्डिल (कल्याण पात्र) – चाण्डिल स्थित आजसू कार्यलय चिलगु में विधान सभा स्तरीय बैठक का आयोजन चाण्डिल प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के नेतृत्व में किया गया । उक्त बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशों का पालन करते हुये पार्टी पंचायत स्तर से विधान सभा के कार्यकर्ताओं को संगठित कर जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और जनता के सवालों पर मुखर होने के लिए एक नई रणनिति तैयार की जा रही है ।

 

वही चाण्डिल प्रखण्ड प्रवक्ता शेखर गागुली ने संवाददाता सम्मेलन में वताया की आजसू पार्टी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ईचागढ़ विधान सभा के सभी पंचायतों में एक साथ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । आजसू पार्टी ने सभी स्तरों पर तैयारियां तेज कर दी हैं. उन्होंने कहा की आजसू पार्टी पंचायत स्तर पर कार्यकर्त्ताओं को तैयार करेंगी और पंचायत स्तर कमिटि का निर्माण करेगी । वही 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर चांडिल प्रखंड के चिलगु मुख्य कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजन किया गया। बैठक के दौरान ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी देवराज महतो ने इचागढ़ विधान सभा के आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को आजसू के प्रतीक चिन्ह पहनाकर स्वागत किया।
इस अबसर पर पुलक सतपती, राम प्रसाद महतो, प्रेम पददार, देवराज महतो, दिलीप महतो, आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed