संभावित जिप सदस्य प्रत्यााशी पिकीं लायक के सहयोग से
100 ग्रामीणों का हो रहा है मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन…..
चाण्डिल (कल्याण पात्र) चाण्डिल प्रखण्ड के चिलगु पंचायत के काठजोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 35 मरीजों की आंखों की जांच कराई गई, जिसमें 12 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। शिविर का शुभारंभ जिला पार्षद् ओम लायक एवं संभावित चाण्डिल 05 के जिला पार्षद् प्रत्याशी पिकीं लायक दीपप्रज्वलित कर किया गया । नेत्र जांच जागरूकता शिविर चाण्डिल प्रखण्ड के चांडिल-05 के जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती पिंकी लायेक जी के सौजन्य से विभिन्न पंचायतों में एएसजी आई अस्पताल के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच का शिविर लगायी जा रही है । अवतक माकुलाकोचा, भुईयांडीह, काठजोड़ के लगभग 100 वृ़द्ध महिला पुरूष निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर के लिए भेजा जा चुका है । शिविर में मुख्यरूप से उपस्थित झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ,ग्राम प्रधान आनंद सिंह सरदार एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।
