Spread the love

नेत्र जांच जागरूकता अभियान के तहत् जांचोपरांत 18 लोगों मोतियाबिंद

ऑपरेशन के लिए भेंजा गया …..

चाण्डिल (कल्याण पात्र) जिला परिषद् चाण्डिल मध्य ओम लायेक और समाज सेवी पिंकी लायेक के सहयोग से आज मंगलवार को नेत्र जांच जागरूकता अभियान के तहत् चाण्डिल प्रखण्ड के रूदिया में निः शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और नेत्र शिविर का ए एसजी आई अस्पताल की ओर से आयोजन किया गया । इस शिविर में रूदिया के 40 मरीजों को नेत्र जांच की गई जिसमें 18 मरिजों का मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किया गया । 18 मरिजों को मोतियाबिंद के लिए ऑपरेशन के लिये जमशेदपुर भेजा गया । इस मौके पर रतन गोराई, संजय गोराई, उदय गोराई, पुरना लायक,शंकर लायक उपस्थित ।